प्रयागराज में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अपाचे बाइक खंभे से टकरा गई, जिसमें सवार चार युवकों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।हादसा तेलियरगंज और मजार चौराहे के बीच ओल्ड कैंट केंद्रीय विद्यालय के सामने रात करीब 11 बजे हुआ। मृतकों की पहचान आदर्श, गौतम और शनि के रूप में हुई है, जबकि गोलू नाम का युवक घायल होकर अस्पताल में भर्ती है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद युवक खंभे और दीवार से टकराते हुए दूर जा गिरे। सभी खून से लथपथ हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुँचाया,
लेकिन तीन की मौत की पुष्टि हो गई।हादसे की खबर मिलते ही परिवारजन एसआरएन अस्पताल पहुँचे तो वहां चीख-पुकार मच गई। देर रात पुलिस भी मौके पर पहुँची। दुर्घटना स्थल पर खून ही खून बिखरा हुआ था।